शिव भगवान मित्तल (Chairman)
प्रिय विद्यार्थियों एवं सम्मानीय अभिभावकों नए सत्र में नई उमंगों,नई तरंग के साथ आप सभी का हम अभिनंदन करते हैं...
हर्ष का विषय है विद्यालय के छात्र अंशुल गर्ग ने वर्ष 2019 में बारहवीं विज्ञान वर्ग में 99% के साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया था साथ ही अनेक छात्र छात्राओं ने JEE और NEET की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की।
आप सब भविष्य के सपने और योजनाएं लेकर इस विद्यालय में आते हैं, आपके सपनों को सच्चाई में बदलने और योजनाओं को मूर्त रूप देने में हम सब अपना पूरा मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करेंगे यह हमारी आपसे वचनबद्धता है। विद्यालय के पास जो भी संसाधन और सुविधाएं हैं हम उनमें और आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। साथ ही आप सभी के रचनात्मक सुझाव भी हमारे लिए अमूल्य हैं, जिससे हम सही दिशा में प्रगति का मार्ग निर्धारित कर सकें। हमारा आप सभी से अनुरोध है की भक्त पहलाद की नगरी और प्रकृति की गोद में स्थित इस विद्यालय में आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अध्ययन करें तो निश्चित ही सफलता के नित नए कीर्तिमान बनाकर आप अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगे। विशेष रुप से COVID-19 जैसी महामारी के दौर में विद्यालय में उपलब्ध विशाल अधोसंरचना, अनुभवी एवं प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य, प्रायोगिक कार्य हेतु सर्व सुविधा संपन्न प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल हेतु विशाल प्रांगण तथा हरा-भरा परिसर सहित यह रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (JEE/NEET) की तैयारी आपके व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी।
अंत में समस्त छात्र-छात्राएं सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर हो यही मेरी शुभकामना है।