Subtotal: $4398.00
View cart Checkout
Competently unleash competitive initiatives for alternative interfaces. Enthusiastically supply resource eveling platforms
Students Active Our Courses
प्रिय अभिभावकगण सर्वोदय परिवार आपको नौनिहालों के उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य निर्माण हेतु सदैव कटिबद्ध है, यह एक अनुठी संस्था है जो बालकों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, चरित्र-निर्माण शारीरिक एवं आध्यात्म का पाठ पढाती है। विद्वान, अनुभवी एवं पूर्ण समर्पित गुरूजनों एवं विद्यालय के व्यवस्थापकों के श्रम-सीकरों से सिंचित इस विद्या वाटिका की यशः सुरभि सम्पूर्ण परिवेश को सुवासित कर बरवस ही अपनी ओर आकृष्ट कर लेती है। सर्वोदय के सूर्य की स्वर्णिम किरणों से आलोकित शिक्षा जगत का कण-कण आभा से देदीव्यमान हो रहा है शहर के प्रदूषण एवं शोर शराबे से दूर प्रकृति के सुरभ्य हरे-भरे आँचल में स्थित यह संस्थान बालकों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है। और इस संस्थान ने सभी क्षेत्रों में सफलता के उच्च कीर्तिमान स्थापित किये है। आपके नौनिहालों को हम उज्जवल भविष्य का स्वप्न ही नहीं दिखाते अपितु अपने श्रम सीकरों से उन्हें साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नरत रहते है। विद्यार्थियो की रूचि को ध्यान में रखकर सर्वोदय कक्षा 1 से 12 तक हिन्दी माध्यम (संकाय-विज्ञान, कला, कृषि) की शिक्षा के साथ-साथ कक्षा 6 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम (संकाय-विज्ञान, कला) की शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ NEET एवं JEE फाउंडेशन (दोनों माध्यम) हेतु एक उत्कृष्ट मंच उपलब्ध करवा रहा हैं। तो फिर देर क्यो ? आप भी अपने बालकों को इस शाला परिवार का सदस्य बनाकर उनके उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु एक कदम आगे बढ़ाये।।
With flexible courses
Successfully Trained
Classes Completed
Satisfaction Rate
Students Community
Met consectetur adipiscing sed eiustempore dolore